किसान पंचायत में उठाई समस्याएं, सौपा ज्ञापन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

किसान पंचायत में उठाई समस्याएं, सौपा ज्ञापन

धरने में बैठे किसानो की मांगपत्र सुनते सदर एसडीएम

धरने में बैठे किसानो की मांगपत्र सुनते सदर एसडीएम


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

भारतीय किसान यूनियन की मासिक किसान पंचायत सदर तहसील, पहाड़ी व रामनगर में संपन्न हुई। किसानों की समस्याओं के निदान बाबत ज्ञापन सदर एसडीएम सौरभ यादव को सौपा गया।
किसान पंचायत में तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लंबे अर्से से किसान भवन की मांग की जा रही है। तहसील परिसर में किसानों के बैठने के लिए कोई भी निश्चित स्थान नहीं होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सचिव की मनमानी के चलते मुख्यालय से सटे गांव सिद्धपुर की गौशाला में अभी गौवंश संरक्षित नही है। जिससे किसान ठंड में खेतों की रखवाली करने पर मजबूर हैं। ग्राम कंठीपुर में स्थाई गौशाला की व्यवस्था की जाए।

इसी क्रम में ब्लॉक पहाड़ी व रामनगर में संपन्न हुई किसान पंचायत में प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी ने बताया कि बिजली रोस्टर में बदलाव किया जाए। जिससे ठंड के चलते रात्रि में सिंचाई के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण किया जाए। जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार किसानों के साथ फिर धोखा करने जा रही है। खाद का वजन घटाया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर जसंवत सिंह, नरेश सिंह, राम प्रसाद, रमेशचंद्र, छेदीलाल, राजकिशोर आदि किसान मौजूद रहे।