बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी बोले- भारत और नेपाल का संबंध हिमालय जितना पुराना, यहां के बिना हमारे राम भी अधूरे

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी बोले- भारत और नेपाल का संबंध हिमालय जितना पुराना, यहां के बिना हमारे राम भी अधूरे

बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी बोले- भारत और नेपाल का संबंध हिमालय जितना पुराना, यहां के बिना हमारे राम भी अधूरे


सोनौली महराजगंज । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे नेपाल लुंबिनी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली पर पहुंचे। बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने माया देवी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा की। इसके पहले वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किए।
पीएम मोदी का स्वागत नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया। हेलीपैड से उतरने के बाद रास्ते में छात्र-छात्राओं ने नेपाल एवं भारत का झंडा लेकर पीएम मोदी का उत्साह के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी के नेपाल पहुंचते ही लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला।
 वहीं पीएम मोदी ने मायादेवी मंदिर में पूजन दर्शन के बाद बौद्ध भिक्षुओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिए। बताया गया कि यही वह स्थान है, जहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। फिर वह 11 बजे पवित्र कुंड और पवित्र बगीचे का दर्शन किए। 

बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी बोले- भारत और नेपाल का संबंध हिमालय जितना पुराना, यहां के बिना हमारे राम भी अधूरे

नेपाल के लुंबिनी में  40 से 45 मिनट पीएम मोदी ने मायादेवी मंदिर में दर्शन पूजन किए। इस दौरान उन्होंने बोधि वृक्ष पर जल चढ़ा कर पूजा किया,  फिर वह भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे बौद्ध मठ के उद्धाटन के लिए निकले। रास्ते में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। बच्चों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी धीमी कर दी। बच्चों ने एक साथ कई बाद पीएम मोदी का नाम लेकर उत्साह का परिचय दिया।
लुंबिनी दौरे पर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना व सेंटर फार बुद्धिस्ट कल्चर के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक होटल में पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान माहौल बेहद खुशनुमा रहा। लोग पीएम से मिलकर बहुत खुश दिखे। यहां पीएम ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों से बात कर हालचाल जाना।
उसके बाद पीएम मोदी लुम्बिनी मेडिटेशन हाल में करीब 20 मिनट तक उपस्थित लोगों को संबोधन के दौरान कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुम्बिनी तक ये पवित्र स्थान हमारी साझी विरासत और साझी मूल्यों का प्रतीक है। हमें इस विरासत को साथ मिलकर विकसित करना है और आगे समृद्ध भी करना है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नेपाल में लुम्बिनी म्यूज़ियम का निर्माण भी दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है। आज हमने लुम्बिनी Buddhist University में डा. अम्बेडकर Chair for Buddhist Studies स्थापित करने का भी निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ, गुजरात का वडनगर, वो सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था। साथ ही सोनौली में इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट की जल्द शुरू होने की बात कही ।

बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी बोले- भारत और नेपाल का संबंध हिमालय जितना पुराना, यहां के बिना हमारे राम भी अधूरे

पीएम देउबा ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति पर जताई प्रसन्नता
नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की इस पवित्र भूमि पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए आज बेहद खुशी हो रही है। इस पवित्र भूमि पर आयोजित विशेष समारोह में पीएम मोदी की उपस्थिति बेहद खास है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।