गीताप्रेस के शताब्दी महोत्सव पर होगी राष्ट्रपति से चर्चा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर

गीताप्रेस के शताब्दी महोत्सव पर होगी राष्ट्रपति से चर्चा

गीताप्रेस के शताब्दी महोत्सव पर होगी राष्ट्रपति से चर्चा


पब्लिक न्यूज डेस्क। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से गीताप्रेस के ट्रस्टी शनिवार को दोपहर एक बजे मुलाकात करेंगे। ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद पटवारी, मुरली मनोहर सर्राफ व उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी को मुलाकात के लिए योगिराज बाबा गंभीरनाथ अतिथि भवन, बालापार रोड, सोनबरसा में बुलाया गया है।

देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि 23 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले गीताप्रेस के शताब्दी महोत्सव के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही महोत्सव में उनसे शामिल होने के लिए भी अनुरोध किया जाएगा। उन्हें गीताप्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका द्वारा गीता पर लिखी गई टीका- श्रीमद्भगवद्गीता- तत्व विवेचनी भेंट की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।