Chhorii Trailer रिलीज,देख दर्शकों के छुटे पसीने

  1. Home
  2. मनोरंजन

Chhorii Trailer रिलीज,देख दर्शकों के छुटे पसीने

Chhorii Trailer रिलीज,देख दर्शकों के छुटे पसीने


मनोरंजन डेस्क। अमेजन प्राइम वीडियो ने हॉरर फिल्म छोरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मराठी फिल्म लपाछापी को हिंदी में विशाल फुरिया ने रीमेक किया है। फिल्म में नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। छोरी 26 नवम्बर को प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। नुसरत ने अधिकतर रोमांटिक फिल्में ही की हैं।

ट्रेलर से छोरी की दुनिया की झलक मिलती है, जिसमें साक्षी (नुसरत भरूचा) एक गांव में पहुंचती है। जिस परिवार और घर में वो ठहरती है, वहां कुछ अजीब बातें हो रही हैं। ट्रेलर के दृश्यों में दिखाया गया है कि साक्षी गर्भवती हो जाती है और कुछ अमानवीय शक्तियां पीछे पड़ जाती हैं, जिनका ताल्लुक अतीत की किसी रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से है। ट्रेलर ऐसे सवालों के साथ छोड़ देता है- क्या साक्षी खुद को बचा पाएगी? क्या वह अपने अजन्मे बच्चे की रक्षा कर पाएगी? फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज मुख्य भूमिकाओं में हैं ।

नुसरत भरुचा ने फिल्म को लेकर कहा, "हॉरर जैसी एक नई और अनोखी शैली में कदम रखना एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव है। फिल्म की कहानी हॉरर में एंकर की गई है, जिसमें एक ऐसा दृष्टिकोण भी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ पाएंगे। ट्रेलर एक बड़े रहस्य और डरावनेपन की एक झलक है जो सुलझने के लिए तैयार है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर में प्राइम वीडियो के दर्शक इस फिल्म में हमारे इस काम को पसंद करेंगे व सराहना करेंगे और मैं उनकी प्रतिक्रियाओं इंतजार कर रही हूं।”

निर्देशक विशाल फुरिया ने कहा, "छोरी एक ऐसी अनोखी कहानी है,जो दर्शकों के बीच पहुंचने के लिए बेकरार है। हमारा उद्देश्य छोरी जैसी डरावनी कहानी को फिल्म देखने वालों के एक व्यापक क्रॉस-सेक्शन तक ले जाना है और इस जॉनर के शौकीनों को डर का एहसास करवाना है।'' 

नुसरत ने अपने करियर में अधिकांश रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। हालांकि, 2014 में आयी हॉरर फिल्म डर @ मॉल में उन्होंने फीमेल लीड रोल निभाया था, जिसमें जिम्मी शेरगिल लीड रोल में थे। नुसरत, अक्षय कुमार की निर्माणाधीन फिल्म राम सेतु का हिस्सा भी हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।