इंदौर: कौओं के साथ बगुलों की भी मौत, बर्ड फ्लू की आशंका में पोल्ट्री फॉर्मों पर भी निगरानी

  1. Home
  2. मध्य प्रदेश

इंदौर: कौओं के साथ बगुलों की भी मौत, बर्ड फ्लू की आशंका में पोल्ट्री फॉर्मों पर भी निगरानी

इंदौर: कौओं के साथ बगुलों की भी मौत, बर्ड फ्लू की आशंका में पोल्ट्री फॉर्मों पर भी निगरानी


इंदौर। शहर में कौओं की मौत के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों में बगुलों की भी मौत हो रही है। जिले के सांवेर, महू, बेटमा और सिमरोल क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इनमें बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है। साथ ही यह मनुष्यों में न फैले इसकी दहशत में पशु चिकित्सा विभाग लगातार चौकन्ना है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक यह कहीं देखने में नहीं आया है। यह वायरस केवल पक्षियों या जानवरों को ही प्रभावित करता है।

इस बीच पशु चिकित्सा विभाग शहर और जिलेभर में फैले पोल्ट्री फॉर्मों पर भी निगरानी कर रहा है। जिले में छोटे और बड़े मिलाकर करीब 300 पोल्ट्री फॉर्म हैं। हालांकि कौओं और बगुलों के अलावा कुछ जगहों पर मुर्गे और मुर्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया है। प्रशासन ने इसे देखते हुए अंडों व मुर्गे-मुर्गियों की दुकानों को कुछ दिनों के लिए बंद करा दिया है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. प्रमोद शर्मा का कहना है कि हम लगातार सावधानी रख रहे हैं। मृत कौओं और बगुलों का डिस्पोजल बहुत सावधानी के साथ किया जा रहा है। इन्हें जमीन में तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया जा रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।