बारिश से खराब फसल का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रोका नेशनल हाईवे

  1. Home
  2. हरियाणा

बारिश से खराब फसल का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रोका नेशनल हाईवे

बारिश से खराब फसल का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रोका नेशनल हाईवे


हरियाणा। बारिश के चलते नरमा और धान की फसल का मुआवजा न मिलने से नाराज टोहाना के गांव समैन के ग्रामीणों ने गांव के बस स्टैंड पर हिसार रोड नेशनल हाईवे 148बी पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, वे जाम नहीं खोलेंगे। वहीं जाम के चलते नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई, जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

जाम की सूचना पाकर सदर पुलिस मौके पर पहुची तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और जाम लगाए रखा। ग्रामीण बलवंत समैन ने कहा कि बारिश से उनके गांव में नरमा व धान की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। कई बार अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है लेकिन कोई मुआवजा नहीं मिला है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।