उत्तराखंड में बहाने से प्रेमिका और उसकी दोनों बेटियों को देहरादून बुलाया, मुंह-नाक दबाकर हत्या की खौफनाक मौत जानिए मामला

  1. Home
  2. उत्तराखंड

उत्तराखंड में बहाने से प्रेमिका और उसकी दोनों बेटियों को देहरादून बुलाया, मुंह-नाक दबाकर हत्या की खौफनाक मौत जानिए मामला

उत्तराखंड में बहाने से प्रेमिका और उसकी दोनों बेटियों को देहरादून बुलाया, मुंह-नाक दबाकर हत्या की खौफनाक मौत जानिए मामला   

उत्तराखंड के देहरादून में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है पुलिस ने आरोपी हसीन निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- उत्तराखंड के देहरादून में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी हसीन निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। उसने अपनी प्रेमिका और उसकी दोनों बेटियों को मौत को घाट उतारा। उसने नींद में तीनों को गला दबा दिया और लाशों को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों की गली सड़ी लाशें बरामद करके सुराग जुटाए तो आरोपी के बारे में पता चला। मृतका के साथ उसके अवैध संबंध थे। वहीं आरोपी को महिला पर किसी और के साथ अवैध संबंध होने का शक भी था। वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी और खर्चा भी मांग रही थी। इससे परेशान होकर उसने तीनों से छुटकारा पाने के लिए उनकी हत्या कर दी। वारदात देहरादून में कोतवाली पटेल नगर के तहत आने वाले शिमला बाईपास रोड पर अंजाम दी गई। पुलिस ने टीमें बनाकर हत्याकांड के सुराग जुटाए और आरोपी को उसकी फैक्ट्री से दबोच लिया।

d

देहरादून SSP अजय सिंह के अनुसार, मृतकों की पहचान रेश्मा, उसकी 15 साल की बेटी आयत और 8 महीने की बेटी आयशा के रूप में हुई। मृतका के परिजनों का कहना है कि आयशा हत्यारोपी हसीन की बेटी है, जबकि हत्यारोपी ने इससे इनकार किया है। इसलिए पुलिस उसका DNA टेस्ट कराएगी। 23 जून की रात को वारदात अंजाम दी गई। रात को ही लाशें नाले में फेंकी गई। दुर्गंध आने पर 25 जून की शाम को पुलिस को 2 बच्चियों की लाशें मिलीं। शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो कूड़े के ढेर में महिला की लाश बरामद हुई। हत्याकांड के खुलासे के लिए जांच टीमें बनाई गईं। उत्तराखंड से सटे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर में भी पूछताछ की, लेकिन सुराग नहीं मिला। जहां शव मिले, वहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक कूरियर कंपनी का बैग मिला। इसमें बच्चियों के कपड़े थे। साथ में एक छोटा बैग था, जिसमें बस के टिकट मिले। जांच करने पर टिकट बिजनौर के नहटौर से देहरादून का मिला।SSP के अनुसार, पुलिस ने कूरियर कंपनी का पता किया तो उसका ऑफिस देहरादून में ही मिला। ऑफिस जाकर पूछताछ की तो हसीन घबरा गया। उस पर शक जताते हुए पुलिस टीम उसे उठाकर थाने ले गई। थोड़ी सख्ती बरतने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पूरी कहानी सुनाई और बताया कि ट्रिपल मर्डर उसने क्यों और कैसे अंजाम दिए? हसीन बिजनौर का रहने वाला है और बडोवाला में फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी से तलाक हो चुका है। 2 साल से रेश्मा के साथ अवैध संबंध थे, लेकिन अब वह शादी का दबाव बनाने लगी थी। पैसे मांगने लगी थी, इसलिए तंग आकर उसने तीनों को बिजनौर से देहरादून बुलाया। अपने साथ फैक्ट्री में ले गया और वहां रात को तीनों को सुला दिया। मौका मिलने पर उसने तीनों का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। शवों को फैक्ट्री के पीछे सूखे नाले में फेंका। कपड़े और अन्य सामान कूरियर कंपनी के बैग में भरकर फेंक दिया, जो पुलिस को हाथ लग गया और उसका पर्दाफाश हो गया।