हिमाचल, उत्तराखंड जाने का है प्लान? घर से निकलने से इस खबर को जरूर पढ़ें

उत्तर भारत समेत मानसून अब पूरे देश में सक्रिय हो गया है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर भारत समेत मानसून अब पूरे देश में सक्रिय हो गया है। देश के लगभग हर हिस्से को मानसून की बारिश भिगो रही है। ऐसे में कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हो रही है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अगले पांच दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है। हालांकि आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
उत्तराखंड में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ अलर्ट
मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक पूरे उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। आने वाले दिनों में देहरादून के साथ-साथ उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बारिश के दौरान यात्रा से बचने की अपील की है।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन अलर्ट पर है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था, वी मुरुगेसन ने कहा है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को अमरनाथ यात्रा मार्ग के साथ-साथ सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर तैनात किया गया है।