चारधाम यात्रा पर पहुंची कंगना रानौत, ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म विवाद पर दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज से तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचीं।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज से तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचीं। हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध दक्षिण काली मंदिर पहुँचकर माँ काली के दर्शन कर पूजा अर्चना की, जिसके बाद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरी से आशीर्वाद लिया। कंगना रनौत केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगी। कुछ दिन पूर्व भी कंगना रनौत हरिद्वार बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण दर्शन नहीं कर पाईं थी।
हरिद्वार पहुंची कँगना रनौत अलग ही अंदाज में नजर आईं. द केरला स्टोरी विवाद पर कंगना राणावत ने कहा कि सेंसर बोर्ड अगर किसी फिल्म को पास करता है तो उसका विरोध नहीं करना चाहिए। इससे संविधान का अनादर होता है।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कँगना रनौत ने आज हरिद्वार सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की आज रात्रि विश्राम के बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन करने जाएंगी। इस दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति फॉस्टिन आर्कचेंज तौडेरा, खानपुर MLA उमेश कुमार भी मौजूद रहे।