बागेश्वर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस पर बनाई बढ़त, जानें ताजा अपडेट
5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। 5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की आज मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। 12वें राउंड की मतगणना तक आए रुझानों के मुताबित यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बसन्त कुमार को 26751वोट, बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 29101 वोट मिले हैं। जिसके चलते भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2350 मत से आगे निकल चुकी है।
बारहवा राउंड मतगणना बागेश्वर
पार्वती दास BJP – 29101
बसंत कुमार CONG – 26751
अर्जुन देव UKD – 716
भगवती प्रसाद SP – 580
भागवत कोहली UPP – 248
NOTA – 1125
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2350 मत से आगे निकली।
यहां भाजपा-कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस-भाजपा दोनों दल के नेताओं ने यहां धुआंधार प्रचार किया था। जिसके बाद उत्तराखंड की इस सीट पर उप चुनाव हाईवोल्टेज हो गया था। बता दें कि यह सीट पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता रहे चंदन राम दास के दिवंगत होने के पश्चात खाली हुई थी।