यूक्रेन में जिले के नौ छात्र फंसे, दो छात्र कल लौटेंगे

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर

यूक्रेन में जिले के नौ छात्र फंसे, दो छात्र कल लौटेंगे

यूक्रेन में जिले के नौ छात्र फंसे, दो छात्र कल लौटेंगे


सहारनपुर। रूस और यूक्रेन के बीच हालात खराब होते जा रहे हैं। यूक्रेन में जिले के 9 छात्र फंसे हुए हैं। जिनमें से दो छात्र शुक्रवार को यूक्रेन से भारत लौटेंगे। छात्रों के यूक्रेन में फंसे रहने से परिवार खासे चिंतित हैं।

रायवाला निवासी अम्मार, गंगोह के गांव धानवा निवासी शोभित सैनी, आसिफ, बेहट के काशिफ, चिलकाना के अजीम, शोएब कुरैशी, बड़गांव के पीयूष राणा, कोलाखेड़ी निवासी हर्ष सैनी और छुटमलपुर निवासी छात्र राव अहमद यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेन में हालात ठीक न होने से सहारनपुर में परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है। लगातार परिजन अपने बच्चों से संपर्क में है और वहां के हालातों की जानकारी ले रहे हैं। छात्र अम्मार और अजीम शुक्रवार को भारत लौटेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।