नकुड़ में स्कूल जाने वाला रास्ता बना दलदल, छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर

नकुड़ में स्कूल जाने वाला रास्ता बना दलदल, छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

नकुड़ में स्कूल जाने वाला रास्ता बना दलदल, छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना


सहारनपुर। सहारनपुर के गंगोह अंतर्गत गुड़छप्पर मार्ग का निर्माण न होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भर जाने से फिसलन भी पैदा हो गई है।

बाइपास से गुड़छप्पर जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है। बाइपास से इंटर कालेज तक सड़क के दोनों और निर्माण हो जाने के बाद घरों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस मार्ग पर आधा दर्जन स्कूल व कालेज हैं, जिनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं रोजाना इसी मार्ग से जाते हैं।

काफी समय से सड़क पानी के कारण खराब हो गई थी तो संचालकों ने जल निकासी करने व सड़क निर्माण की मांग की थी, लेकिन काफी प्रयास के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का एक हिस्सा बनवाने व पानी निकासी के लिए नाला बनवाने को स्वीकृति करा दी थी, लेकिन काम आरंभ नहीं हो सका था।

इसी बीच सड़क पर मिट्टी का भराव करा दिया गया था, जिससे पानी के कारण कीचड़ बन गया। आचार संहिता के कारण काम नहीं हुआ।

पिछले दिनों से स्कूल-कालेज कोरोना के कारण बंद कर दिए गए थे लेकिन अब खुल जाने के बाद सड़क से गुजरना समस्या ही बना रहा। स्कूल संचालकों ने शीघ्र ही सड़क निर्माण व जल निकासी की मांग की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।