कोरोना संक्रमण के छह मरीज मिले, पहली बार 10 से नीचे पहुंचा आंकड़ा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

कोरोना संक्रमण के छह मरीज मिले, पहली बार 10 से नीचे पहुंचा आंकड़ा

कोरोना संक्रमण के छह मरीज मिले, पहली बार 10 से नीचे पहुंचा आंकड़ा


मुजफ्फरनगर।कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लंबे समय बाद दो अंकों से नीचे गिरा है। शनिवार को संक्रमण के छह मरीज मिले। सक्रिय केसों की संख्या जिले में 424 हो गई है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 852 जांच कराई गई। इनमें शाम चार बजे तक संक्रमण के छह मरीज मिले हैं। एंटीजन से 433 और आरटीपीसीआर से 419 जांच कराई गई। 103 लोगों को कोरोना से मुक्ति मिली है। रैंडम जांच में कोरोना संक्रमण के दो मरीज संक्रमित मिले है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शनिवार को नौ हजार 970 लोगों का कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया। 15 से 18 वर्ष से के मध्य आयु वर्ग में 1609 बच्चों को प्रथम डोज तथा 2461 बच्चों को दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 811 लोगों को प्रथम डोज 4933 लोगों को दूसरी डोज तथा 156 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।