जिले में 79 मतदान केंद्र वनरेबिल, 327 क्रिटिकल, रहेगी भारी सुरक्षा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

जिले में 79 मतदान केंद्र वनरेबिल, 327 क्रिटिकल, रहेगी भारी सुरक्षा

जिले में 79 मतदान केंद्र वनरेबिल, 327 क्रिटिकल, रहेगी भारी सुरक्षा


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक एवं आपराधिक दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील है। चुनाव के दौरान जनपद की संवेदनशीलता के मद्देनजर जिले में कुछ मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों को गंभीरता से लिया गया है। उन्हें वनरेबिल व क्रिटिकल केंद्र व स्थलों की श्रेणी में रखा है। इन केंद्रों पर पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इस सुरक्षा बल को शरारती तत्वों से सख्ती बरतने के आदेश दिए गए है।

जिले में कुल - 862 मतदान केंद्र
कुल मतदेय स्थल -2259
कुल वनरेबिल मतदान केंद्र- 79
कुल वनरेबिल मतदेय स्थल-117
कुल क्रिटिकल मतदान केंद्र-327
कुल क्रिटिकल मतदेय स्थल-416
विधानसभावार स्थिति
विधानसभा बुढ़ाना के कुल 174 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 407 में दस मतदान केंद्र व सोलह मतदेय स्थल वनरेबिल व 74 मतदान केंद्र व 93 मतदेय स्थल क्रिटिकल केंद्र बनाए गए है।

विधानसभा बुढ़ाना के कुल 139 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 370 में सोलह मतदान केंद्र व इक्कीस मतदेय स्थल वनरेबिल व 42 मतदान केंद्र व 51 मतदेय स्थल क्रिटिकल केंद्र बनाए गए है।
पुरकाजी बुढ़ाना के कुल 140 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 375 में बारह मतदान केंद्र व सत्रह मतदेय स्थल वनरेबिल व 46 मतदान केंद्र व 69 मतदेय स्थल क्रिटिकल केंद्र बनाए गए है।
विधानसभा मुजफ्फरनगर के कुल 88 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 362 में सात मतदान केंद्र व पंद्रह मतदेय स्थल वनरेबिल व 24 मतदान केंद्र व 34 मतदेय स्थल क्रिटिकल केंद्र बनाए गए है।
विधानसभा खतौली के कुल 171 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 369 में इक्कीस मतदान केंद्र व इक्कीस मतदेय स्थल वनरेबिल व 87 मतदान केंद्र व 100 मतदेय स्थल क्रिटिकल केंद्र बनाए गए है।

विधानसभा मीरापुर के कुल 150 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 376 में तेरह मतदान केंद्र व सत्ताईस मतदेय स्थल वनरेबिल व 54 मतदान केंद्र व 69 मतदेय स्थल क्रिटिकल केंद्र बनाए गए है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट-प्रभारी करेंगे भ्रमण
सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस तैनात किया जा रहा है। वनरेबिल व क्रिटिकल मतदान केंद्र व स्थलों की सुरक्षा व देखभाल के सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस प्रभारी की ड्यूटी लगाई है। यह टीम हर पंद्रह मिनट बाद केंद्रों पर पहुंचती रहेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।