मेरठ में एआईएमआईएम के प्रत्याशी को मिला धमकी भरा ऑडियो, दहशत में रफत खान का परिवार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

मेरठ में एआईएमआईएम के प्रत्याशी को मिला धमकी भरा ऑडियो, दहशत में रफत खान का परिवार

मेरठ में एआईएमआईएम के प्रत्याशी को मिला धमकी भरा ऑडियो, दहशत में रफत खान का परिवार


मेरठ। मेरठ जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशी को एक युवक ने व्हाट्सएप पर ऑडियो भेजकर धमकी दी है। प्रत्याशी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

खेड़ी गांव निवासी रफत खान उर्फ भूरा एआईएमआईएम के टिकट पर सिवालखास सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रफत खान ने तहरीर देते हुए बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से एक ऑडियो आया, जिसमें एक युवक गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दे रहा है। धमकी मिलने के बाद प्रत्याशी व उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। 

इसके बाद रफत खान ने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर ऑडियो भेजने वाले युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ सरूरपुर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि एआईएमआईएम प्रत्याशी रफत खान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ऑडियो की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।