ओवैसी पर हमले का मामला: सामने आई ये बड़ी बात, आरोपी सचिन-शुभम ने पूछताछ में उगला पूरा सच

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

ओवैसी पर हमले का मामला: सामने आई ये बड़ी बात, आरोपी सचिन-शुभम ने पूछताछ में उगला पूरा सच

ओवैसी पर हमले का मामला: सामने आई ये बड़ी बात, आरोपी सचिन-शुभम ने पूछताछ में उगला पूरा सच


मेरठ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने के आरोपी सचिन और शुभम मेरठ भी आए थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह 15 दिन से लगातार ओवैसी का पीछा कर रहे थे। चुनावी सभा करने के लिए जहां भी ओवैसी जाते थे, वहीं पर दोनों आरोपी हमला करने के इरादे से पहुंच जाते थे।

दोनों आरोपियों से पुलिस ने घंटों पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को ओवैसी मेरठ में लिसाड़ीगेट और किठौर में आए थे। किठौर में जनसंपर्क करने के बाद वह दिल्ली लौट रहे थे। हापुड़ में सचिन और शुभम ने गोलियां चलाईं थीं। हालांकि ओवैसी हमले में बच गए।

दोनों ने पूछताछ में बताया है कि वह मेरठ में भी हमला करने के लिए आए थे। भीड़भाड़ के चलते मेरठ में हमला नहीं किया जा सका। बाद में हापुड़ में टोल प्लाजा पर हमला किया। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।