दिव्यांगों और बुजुर्गों में कमाल का उत्साह, 102 साल की महिला भी पहुंचीं वोट डालने, तस्वीरों में देखें दिनभर का हाल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर

दिव्यांगों और बुजुर्गों में कमाल का उत्साह, 102 साल की महिला भी पहुंचीं वोट डालने, तस्वीरों में देखें दिनभर का हाल

दिव्यांगों और बुजुर्गों में कमाल का उत्साह, 102 साल की महिला भी पहुंचीं वोट डालने, तस्वीरों में देखें दिनभर का हाल


बिजनौर। सोमवार को मतदान हुआ। युवाओं, महिलाओं, दिव्यांग और बुजुर्गों ने उत्साह से मतदान किया। दिव्यांगों के लिए प्रत्येक बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। सुबह-सुबह बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखाई दे रही थी। मगर जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे ही बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती चली गई। 

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। सोमवार को लोग सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदान करने पहुंचने लगे थे, लेकिन ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी। मतदाता आते रहे और वोट देकर जाते रहे। युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों में खूब उत्साह दिखा। जिन युवाओं ने पहली बार वोट किया, उनमें मतदान करने की एक अलग ही खुशी दिखाई पड़ी।

नूरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत गैंडाजूड़ में 102 वर्षीय हरप्यारी देवी ने मतदान किया, जो आजादी के बाद से लगातार मतदान कर रही हैं। 

वहीं बिजनौर के भरत विहार कॉलोनी निवासी 93 वर्षीय सेवानिवृत्त डीएसपी एसपी जैन एवं उनके समधी 86 वर्षीय आईसी अग्रवाल ने बीएसए कार्यालय पर बने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

उधर, राम बाग कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय विमला देवी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों के मतदान करने पहुंचीं। इन्होंने लूईसली पारकर स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।