यूपी की हाथरस घटना में मची भगदड़ का असली जिम्मेदार कौन, SIT की जांच रिपोर्ट में हुए ये 5 बड़े खुलासे जानिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

यूपी की हाथरस घटना में मची भगदड़ का असली जिम्मेदार कौन, SIT की जांच रिपोर्ट में हुए ये 5 बड़े खुलासे जानिए

यूपी की हाथरस घटना में मची भगदड़ का असली जिम्मेदार कौन, SIT की जांच रिपोर्ट में हुए ये 5 बड़े खुलासे जानिए 

उत्तर प्रदेश की हाथरस घटना को लेकर पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- उत्तर प्रदेश की हाथरस घटना को लेकर पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। ये हादसा कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसे लेकर जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया। आइए जानते हैं कि एसआईटी की रिपोर्ट में कौन से 5 बड़े खुलासे किए गए हैं। हाथरस में मंगलवार को अचानक से लोगों में अफरातफरी मच गई थी, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी भी कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया, जबकि नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

h

SIT की जांच रिपोर्ट- 

1. हाथरस सत्संग में लापरवाही और बदइंतजामी की वजह से भगदड़ मची थी। आयोजकों ने परमिशन मांगने के दौरान कहा था कि धार्मिक कार्यक्रम में पूरे इंतजाम रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
2. भोले बाबा के सत्संग में अधिकांश नए अनुयायी आए हुए थे। भीड़ भोले बाबा को देखने के लिए आगे बढ़ी और धक्कामुक्की होने से अफरातफरी मच गई।
3. एसआईटी ने इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को भी जिम्मेदार माना है। अधिकारियों ने सत्संग स्थल का दौरा नहीं किया था। ऐसे में वे स्थिति का आकलन नहीं कर पाए और यह घटना घट गई।
4. अधिकतर पुलिसकर्मी सत्संग स्थल के बाहर तैनात थे। वे सड़क पर भीड़ नियंत्रित और ट्रैफिक की व्यवस्था पर ही लगे रहे, ताकि हाईवे पर गाड़ियों की कतार न लगे।
5. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में सत्संग स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आयोजकों से पूछताछ करने की बात की है। एसआईटी का मानना है कि आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन को पहले से तथ्यों के बारे में अवगत नहीं कराया था।