मुहर्रम की ड्यूटी छोड़ शराब पी कर लोट रहा कांस्टेबल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी ना केवल नशे में धुत होकर जमीन पर लोट रहा है, बल्कि आने जाने वाले लोगों को देखकर गालियां बक रहा है। किसी राहगीर ने इस पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है। वहीं, शराब के नशे में वर्दी की इज्जत को तार तार करने वाले इस वीडियो पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी ना केवल नशे में धुत होकर जमीन पर लोट रहा है, बल्कि आने जाने वाले लोगों को देखकर गालियां बक रहा है. किसी राहगीर ने इस पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है. वहीं, शराब के नशे में वर्दी की इज्जत को तार तार करने वाले इस वीडियो पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर पुलिस पुलिस के जवानों का इसी तरह का वीडियो सामने आ चुका है। आए दिन सामने आ रहे इस तरह के मामलों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ की ओर से सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी जा चुकी है।
बावजूद इसके पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताजा वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत पड़ा है और सामने से निकल रहे राहगीरों को देखकर गालियां बक रहा है। इस कांस्टेबल की पहचान सचिन सिंह के रूप में हुई है।