रील्स बनाना गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को पड़ा भारी, वाराणसी में फ्लाईओवर के नीचे खड़े शख्स पर गिरे, एक की मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वीडियो रील्स बनाने के चक्कर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वीडियो रील्स बनाने के चक्कर में एक शख्स की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा भी ऐसा है, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान और परेशान हैं। एक प्रेमी जोड़ा शिवपुरी फ्लाईओवर के ऊपर चलती बाइक पर बारिश में रील बना रहा था। तभी बाइक फिसल कर नीचे खड़े शख्स के ऊपर जा गिरी।
शिवपुरी फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा वाराणसी के शिवपुरी में आउटर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर की है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ चलती बाइक पर वीडियो रील बना रहा था। बारिश भी हो रही थी। इसी दौरान बारिश में प्रेमी जोड़ा बाइक समेत फिसलकर फ्लाईओवर के नीचे बाइक से जा रहे जूनियर इंजीनियर और उनके दोस्त के ऊपर जा गिरी। प्रेमी, प्रेमिका, जूनियर इंजीनियर और उनका दोस्त घायल हो गए। हैरानी की बात तो ये है कि प्रेमिका मौके से फरार हो गई।
इंजीनियर का दोस्त और युवक गंभीर
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई। जबकि युवक और इंजीनियर की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती को हादसे में कम चोट आई थी। वह मौके से अपने आप चली गई।
रेलवे में जूनियर इंजीनियर थे सर्वेश शंकर
बताया गया है कि सर्वेश शंकर प्रयागराज में रेलवे के बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण वे अपने दोस्त आदित्य कुमार के साथ अपने गांव जा रहे थे। दोनों लोग बाइक से थे। तभी रील्स बनाते हुए गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड बाइक समेत उन पर आ गिरे।