Varanasi: रंगभरी एकादशी पर पहली बार बाबा विश्वनाथ दरबार में अर्पित होगी राजशाही पगड़ी, तैयारियां शुरू

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

Varanasi: रंगभरी एकादशी पर पहली बार बाबा विश्वनाथ दरबार में अर्पित होगी राजशाही पगड़ी, तैयारियां शुरू

Varanasi: रंगभरी एकादशी पर पहली बार बाबा विश्वनाथ दरबार में अर्पित होगी राजशाही पगड़ी, तैयारियां शुरू 

श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में पहली बार बाबा को राजशाही पगड़ी अर्पित की जाएगी।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में पहली बार बाबा को राजशाही पगड़ी अर्पित की जाएगी। तीन पीढ़ियों से बाबा की पगड़ी को सजाने वाले नंदलाल अरोड़ा ने इसे तैयार किया है। रंगभरी एकादशी पर बाबा को यह पगड़ी मंदिर में चढ़ाई जाएगी। रंगभरी एकादशी तीन मार्च को मनाई जाएगी। प्राचीन नगरी को इस अनूठे रंगोत्सव को मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 

परिवार के साथ पगड़ी तैयार करने में जुटे नंदलाल अरोड़ा ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में राजशाही पगड़ी अर्पित की जाएगी। मखमल की टोपी पर जरी, मोती, नगीने और लैस का काम कराया जाएगा। कलंगी और सुरखाब का पर लगाकर पगड़ी तैयार कराई जा रही है।

मंदिर में पहुंचने के बाद यह पगड़ी बाबा को चढ़ाई जाएगी। इस बार पूर्व महंत के आवास से बाबा विश्वनाथ सपरिवार लाल रंग की राजशाही पगड़ी पहनकर अपने राजसी वेश में काशी की गलियों में निकलेंगे। 

रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ जिस पगड़ी को पहनकर काशी की गलियों में निकलते हैं, वह हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। गयासुद्दीन पगड़ी बनाते हैं और नंदलाल अरोड़ा इस पगड़ी को सजाते हैं। गयासुद्दीन के पूरे परिवार ने पगड़ी को तैयार करने में सहयोग किया है।

नंदलाल ने बताया कि उनके दादा स्व. मुकुंद लाल अरोड़ा ने पगड़ी सजाने का काम किया था। इसके बाद पिता स्व. कृष्ण लाल अरोड़ा ने इस जिम्मेदारी को संभाला था। हमारे बाद छोटे बेटे मोहित दास इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।