वाराणसी में जोरदार बारिश, थाने की छत गिरी, सिपाही समेत 5 घायल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

वाराणसी में जोरदार बारिश, थाने की छत गिरी, सिपाही समेत 5 घायल

वाराणसी में जोरदार बारिश, थाने की छत गिरी, सिपाही समेत 5 घायल

वाराणसी में मंगलवार को तेज बारिश हुई


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वाराणसी में मंगलवार को तेज बारिश हुई। इसके चलते यहां चितईपुर थाने की छत गिर गई। हादसे में एक सिपाही समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों में शिकायत के लिए आए फरियादी भी हैं। घटना के बाद एसओ ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। एसओ बृजेश मिश्रा ने बताया कि जहां छत गिरी वहां महिला हेल्थ डेस्क बनी थी। कोई गंभीर नहीं है।

वहीं, दूसरी तरफ यूपी में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। हालांकि, इस बार मानसून 5 दिन देरी से विदा हो रहा है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से से विदाई का सिलसिला शुरू होगा। बात यूपी की करें तो इस बार मानसून कुछ खास मेहरबान नहीं हुआ।

1 जून से 25 सितंबर तक यूपी में 16% कम बारिश दर्ज की गई। 620.40 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औसतन बारिश का रिकॉर्ड 735.30 मिमी है। वहीं इस साल अब तक देश में 796.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (843.2 मिमी) से 6% कम रही। वहीं अब ठंड की शुरुआत होने वाली है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से रातें ठंडी होना शुरू होंगी।

जून के आखिरी हफ्ते से पकड़ी रफ्तार

जून के महीने में अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बना और 21 जून को मानसून गुजरात तट से टकराया। यूपी में जून का शुरुआती महीना कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 24 जून से बारिश ने रफ्तार पकड़ी।

जुलाई माह में अच्छी बारिश हुई और जुलाई का प्रदर्शन जून से बेहतर रहा। अगस्त-2023 के दौरान 162.7 मिमी बारिश हुई, जो 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर 254.9 मिमी की लंबी अवधि के औसत से 36% कम है।