उत्तर प्रदेश दसवीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर प्राची निगम को लुक को लेकर ट्रोल किया गया था लेकिन अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सजती-संवरती दिखी
यूपी बोर्ड 10 वीं की टॉपर प्राची निगम आपको याद हैं? वही प्राची निगम जिन्हें चेहरे के बालों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- यूपी बोर्ड 10 वीं की टॉपर प्राची निगम आपको याद हैं? वही प्राची निगम जिन्हें चेहरे के बालों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। अब उनका नया वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर तीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। सीतापुर की रहने वाली प्राची ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 98.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। एक तरफ जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे थे, घर में खुशियों का माहौल था लेकिन सोशल मीडिया पर एक धड़ा प्राची के लुक को लेकर ट्रोल कर रहा था। इसके बाद अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनीश भगत प्राची निगम से मिलने के लिए महमूदाबाद पहुंचे।
वीडियो की शुरुआत में ही अनीश ने बताया कि मैं महमूदाबाद जा रहा हूं, किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने जिस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। उसने 55 लाख छात्रों में से बोर्ड में टॉप किया लेकिन कुछ लोग सिर्फ उनके लुक पर ध्यान दे रहे थे, उसका मजाक उड़ाया। इसलिए, मैंने एक ऐसा ग्लो-अप देने का फैसला किया, जिसे पूरा देश देखना चाहता है। अनीश जब प्राची के घर पहुंचा तो मुस्कुराहट के साथ प्राची ने उसका स्वागत किया। इसके बाद थोड़ी बातचीत हुई और फिर प्राची ने काजल और नेलपेंट लगाया, उसके बालों को ठीक किया। इसके बाद जब प्राची ने खुद को देखा तो बोलीं-मैं तो फिर भी वैसी ही दिखती हूं। वीडियो में प्राची ने उन महिलाओं को एक संदेश दिया जो अपने लुक को लेकर परेशान रहती हैं या लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि ऐसी चीज को ठीक करने की कोशिश मत करो जो कभी टूटी ही नहीं। वहीं वीडियो शेयर कर अनीश ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि इससे ट्रोल्स हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। यह संदेश उन सभी के लिए है जो असुरक्षाओं से भरे हुए हैं और चमकने का इंतजार कर रहे हैं।