UP : रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 250 इलेक्ट्रिक बसे, कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को रोडवेज की साधारण
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को रोडवेज की साधारण व एसी बसों के साथ ई बसों से भी सफर का मौका मिलेगा। रोडवेज प्रबंधन ने मेले तक पांच हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य तय किया है। ये बसें एसी व नॉन एसी भी होंगी। इनकी खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने बेड़े में पहली बार इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल करने की तैयारी कर रहा है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि पहले चरण में रोडवेज अपने बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करेगा। इसके लिए केंद्र सरकार की फेम टू स्कीम के तहत मिलने वाले 40 फीसदी अनुदान के लिए पत्र भेजा गया है।
एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों को अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा और चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों को लखनऊ से जोड़ा जाएगा। प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अजीत सिंह का कहना है कि रोडवेज की फ्लीट में कुंभ मेले से पहले ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बता दें, रोडवेज के बेड़े में करीब 12 हजार बसें हैं।