UP: योगी-राजभर की मुलाकात पर सियासी तूफान, अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP: योगी-राजभर की मुलाकात पर सियासी तूफान, अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान

UP: योगी-राजभर की मुलाकात पर सियासी तूफान, अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान

वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर की यूपी के मुखिया सीएम योगी से मुलाकात


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर की यूपी के मुखिया सीएम योगी से मुलाकात वाली चर्चा सुर्खियों में है। राजनीतिक गलियारों में मुलाकात के चर्चा वाली बात पर खूब खिचड़ी पकी। लेकिन सीएम योगी से किसी तरीके की मुलाकात वाली बात का खंडन करते हुए ओपी राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पिछड़े और दलित के साथ हो रहे अन्याय का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराते हुए ओपी राजभर ने कहा कि इसके दुश्मन यही लोग हैं। अखिलेश यादव और मायावती चाहते हैं कि पिछड़े और दलित का हित न हो।

ओपी राजभर ने कहा कि जब यह लोग सत्ता में थे, तब इनको जातीय जनगणना याद नहीं आया और अब विपक्ष में है, तो इनको जाति जनगणना की याद आ रही है। जब बीजेपी विपक्ष में होगी तो उसे भी जातीय जनगणना याद आएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल से बात होने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरी किसी से कोई बात नहीं चल रही है, जैसे मैं सब से मिलता हूं वैसे ही सभी नेताओं से भी मिलता हूं।

वहीं सीएम योगी से मिलने वाली बात पर इनकार के बाद ओपी राजभर को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी बयान दिया है। संजय निषाद ने कहा कि सीएम पूरे प्रदेश के हैं,कोई भी मिल सकता है। राजभर अगर शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है। इसी के साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सपा जितनी भी तैयारी कर ले, कोई लाभ नहीं होगा। साथ ही संजय निषाद ने ये भी कहा कि जब बीजेपी में थे…तब ओमप्रकाश राजभर कहाँ थे और अभी कहाँ है। ये उनको सोचना चाहिए.समाजवादी पार्टी जितनी भी तैयारी कर ले,कोई लाभ 2024 में नहीं होगा।