UP Nikay Chunav Voting: दो दर्जन से ज्यादा फर्जी मतदाता गिरफ्तार, किसी दूसरे के आधार कार्ड से डालने आए थे वोट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP Nikay Chunav Voting: दो दर्जन से ज्यादा फर्जी मतदाता गिरफ्तार, किसी दूसरे के आधार कार्ड से डालने आए थे वोट

UP Nikay Chunav Voting: दो दर्जन से ज्यादा फर्जी मतदाता गिरफ्तार, किसी दूसरे के आधार कार्ड से डालने आए थे वोट

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नगर निकाय चुनाव के मतदान में एक के बाद एक फर्जी मतदाता पकड़े जा रहे हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नगर निकाय चुनाव के मतदान में एक के बाद एक फर्जी मतदाता पकड़े जा रहे हैं। जिन्हें पूछताछ के लिए थाने में बिठाया जा रहा है। अभी तक दो दर्जन से ऊपर फर्जी वोटरों को मतदान करने से पहले आधार कार्ड को बायोमेट्रिक मशीन से चेक करने के बाद पकड़ा गया है। वहीं फर्जी मतदान कराने में संलिप्त काफी संख्या में नाबालिक बच्चे भी पकड़े गए हैं।

बताते चलें कि, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने नगर क्षेत्र के सदर चौक, पठान टोला, दक्षिण टोला, मिर्जाहादीपुरा में भ्रमण के दौरान कई ऐसे मतदाताओ को पकड़ा जो कि किसी और के आधार के साथ मतदान करने आए थे। वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय एवं जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा भी फर्जी मतदाता भी पकड़े गए हैं।

निष्पक्ष चुनाव कराने और फर्जी मतदान को रोकने के लिए प्रशासन काफी मुस्तैद है और मतदान स्थल पर बायोमेट्रिक मशीन से मतदाताओं के आधार कार्ड को चेक किया जा रहा है कहीं से भी आधार कार्ड से नाम मैच नहीं होने पर उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया जा रहा है। अभी तक 2 दर्जन से अधिक फर्जी मतदाताओं को पकड़ा गया है जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और नाबालिक बच्चे हैं जिन्हें थाने पर बिठाकर पूछताछ की जा रही है।