UP एमएलसी Election: मुख्यमंत्री योगी ने डाला वोट, भाजपा - सपा में टक्कर
यूपी विधान परिषद की 2 सीटों पर मतगणना की जा रही है, विधान परिषद
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- यूपी विधान परिषद की 2 सीटों पर मतगणना की जा रही है, विधान परिषद उपचुनाव की वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान कर दिया है, सचिवालय के तिलक भवन में विधान परिषद उपचुनाव को लेकर ये मतगणना की जा रही है, मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा, वोटों की गिनती आज ही की जाएगी, मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. माना जा रहा है कि उपचुनाव का परिणाम आज ही घोषित कर दिया जाएगा।
विधान परिषद की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी सपा और भाजपा आमने-सामने हैं, दोनों राजनीतिक दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है, सपा ने जहां चुनाव में पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को टिकट दिया है, एमएलसी बनवारी लाल का निधन हो जाने से एमएलसी सीट खाली हो गई थ, बनवारी लाल का कार्यकाल 2028 में खत्म होना था, तो वहीं एमएलसी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया था, ऐसे में एमएलसी की 2 सीटें रिक्त हो गई थी, जिसपर आज मतगणना हो रही है।