UP Corona : 49 दिन के बाद 100 से कम मिले कोरोना संक्रमित, प्रदेश में अब 1,212 सक्रिय मामले

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP Corona : 49 दिन के बाद 100 से कम मिले कोरोना संक्रमित, प्रदेश में अब 1,212 सक्रिय मामले

UP Corona : 49 दिन के बाद 100 से कम मिले कोरोना संक्रमित, प्रदेश में अब 1,212 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश में करीब 49 दिनों के बाद 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश में करीब 49 दिनों के बाद 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 62 नए मरीज मिले।

इनमें गौतमबुद्धनगर के 10, लखनऊ व मिर्जापुर के आठ-आठ, कासगंज के छह, पीलीभीत व अमरोहा के चार-चार, जौनपुर, बुलंदशहर व सहारनपुर के तीन-तीन, गाजियाबाद के दो और मेरठ के एक मरीज शामिल हैं। वहीं 161 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं।

प्रदेश में अब एक्टिव केस 1,212 हैं। गत 20 मार्च को 103 मरीज मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ।

हालत यह था कि 19 अप्रैल को एक साथ 900 मरीज मिले थे। हालांकि इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हुई।