युवाओं को CM योगी का तोहफा, 400 कार्मिकों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

युवाओं को CM योगी का तोहफा, 400 कार्मिकों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

युवाओं को CM योगी का तोहफा, 400 कार्मिकों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

सीएम योगी आज 66 समीक्षा अधिकारियों, 204 अनुदेशकों व 130 कनिष्ठ सहायकों कों नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सीएम योगी आज 66 समीक्षा अधिकारियों, 204 अनुदेशकों व 130 कनिष्ठ सहायकों कों नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। सुबह 11 बजे लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 400 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आते हैं, सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए।

सीएम योगी के 6 वर्ष के कार्यकाल में अबतक लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है। सरकारी नौकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हों इसको लेकर यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। जिसके तहत यूपी में लाखों करोड़ की लगात से नई इंडस्ट्री लगाई जाएंगी, इसमें लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।