UP : आगरा में पैराशूट जम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से उलझकर आर्मी कमांडो की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP : आगरा में पैराशूट जम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से उलझकर आर्मी कमांडो की मौत

UP : आगरा में पैराशूट जम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से उलझकर आर्मी कमांडो की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पैराशूट जम्पिंग के दौरान सेना का एक जवान


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पैराशूट जम्पिंग के दौरान सेना का एक जवान (कमांडो) दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जम्पिंग के बाद जवान का पैराशूट हाईटेंशन लाइन में उलझ गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

आगरा के मलपुरा ड्रॉप जोन में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां भारतीय सेना के पैरा बटालियन का ड्रॉप जोन है। सेना के जवान यहां नियमित तौर पर पैराशूट जम्पिंग का अभ्यास करते हैं। बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में तैनात कमांडो अंकुर शर्मा यहां एक्सरसाइज कोर्स के लिए आए थे। उन्होंने अभ्यास के दौरान पैराशूट से जंप किया था।

गांव निवासी सैन्य कर्मी ने भर्ती कराया

एक स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, मलपुरा के एक गांव में छुट्टी पर आए एक जवान ने बताया कि वे किसी काम से खेत पर गए थे। तभी पैराशूट जम्पिंग कर रहे एक जवान को हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद नीचे गिरते हुए देखा। इसके बाद गांव वालों की मदद से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कमांडो ने अस्पताल में तोड़ा दम

बताया गया है कि अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। वहीं जानकारी के बाद सेना के अधिकारी भी मौके पर आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद घायल जवान दर्द से कराह रहा था। बता दें कि आगरा खेरिया में भारतीय वायुसेना छावनी भी है। यहां सेना और वायुसेना के अभ्यास चलते हैं। वहीं मलपुरा में ड्रापिंग जोन भी है।