UP : बकरीद पर न हो प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP : बकरीद पर न हो प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

UP : बकरीद पर न हो प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश समेत देशभर में 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाए। साथ ही त्योहार पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर प्रभावित न हो।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और 29 जून यानी कल बकरीद को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। शरारती तत्वों को पुलिस चिह्नित करे और फिर सख्त कार्रवाई करें।

MLC मोहसिन रजा बोले- एडवाइजरी का ख्याल रखें

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम योगी की ओर से जारी निर्देशों देने के बाद भाजपा एमएलसी मोहसिन रजा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का ख्याल रखा जाए।

देवबंद की ओर से की गई ये अपील

उधर, देवबंद में इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने भी अपील जारी करते हुए कहा है कि वह प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी हरगिज न करें। इसके अलावा खुले में कुर्बानी से बचें और साफ सफाई पर ध्यान दें। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अपने त्योहार को खुशियों के साथ मनाएं। बताया गया है कि ये फरमान दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती मुजम्मिल मुजफ्फरनगरी ने दारुल उलूम देवबंद की ओर से जारी किया है।

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने भी जारी किए निर्देश

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की ओर से भी बकरीद को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। लोगों से बकरे की कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से परहेज करने को कहा है। बोर्ड ने लोगों से केवल ईदगाहों या मस्जिदों में ही ‘नमाज’ अदा करने को कहा है। बोर्ड में कहा गया है कि जिस क्षेत्र में बकरों की बलि दी जा रही है, उसे चारों तरफ से कवर किया जाना चाहिए।