अतीक-अशरफ को यूपी विधानसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि, सत्र में हो सकता हंगामा

आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। परंपरा के सत्र के पहले दिन आज पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए सभी पूर्व विधायक और पार्षदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और दो मिनट का मौन रखा जाएगा। यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन आज पूर्व विधायक अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ समेत 10 पूर्व विधायक शामिल हैं।
इससे पहले संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 20 जुलाई को लोकसभा में भी पूर्व सांसद रहे अतीक अहमद को श्रद्धांजलि दी गई थी। आपकों बात दें कि अतीक अहमद प्रयागराज से पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे चुके हैं। पिछले 15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस रिमांड के दौरान अस्पताल ले जाते समय में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस बीच यूपी विधानसभा मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विधान सभा की कार्यवाही तय नियम के मुताबिक ही होंगे और इसके लिए नए नियम भी तय किए गए हैं। जिनको इसी सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर पदेश विधानसभा इस बार एक नए लुक में दिखेगा। इसमें डिजिटल स्क्रीन के साथ ही वेल मेंटेन किए गए कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल, नए रास्ते होंगे।
बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष और सरकार के बीच में तकरार देखने को मिल सकती है। विपक्ष जहां विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने की तैयारी में है, तो सत्तापक्ष जवाब देने की रणनीति बनाई है। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर सियासी हमले के लिए पूरी तरह से तैयारी है।