बारिश ने सड़कों की हालात कर दी खस्ता , जलमग्न हुए मार्ग, प्रशासन बना अनजान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

बारिश ने सड़कों की हालात कर दी खस्ता , जलमग्न हुए मार्ग, प्रशासन बना अनजान

बारिश ने सड़कों की हालात कर दी खस्ता , जलमग्न हुए मार्ग, प्रशासन बना अनजान

कारगिल के युद्ध मे शहीद हुए बिंदरपाल के नाम से नानोली मार्ग जाना जाता है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कारगिल के युद्ध मे शहीद हुए बिंदरपाल के नाम से नानोली मार्ग जाना जाता है। सहारनपुर के शहीद बिदरपाल ग्राम काँसेपुर(बहरामपुर)के रहने वाले थे और उस समय के सांसद स्व0 नकलीसिंह ने इस रोड का नाम शहीद बिंदरपाल मार्ग रखा था लेकिन यह रोड़ आज अपनी बदहाली पर आंसु बहा रहा है क्योंकि इसकी हालात बहुत दयनीय हो चुकी है।

मार्ग में एक एक फिट गहरे गड्ढे हों गये हैं, सरकार जिला प्रशासन उनके नाम की एक सड़क को भी ठीक नही करा सकती हैं। पठेड़ से नानोली 11किलोमीटर का मार्ग जर्जर हालात में पहुंच चुका है, एक एक फिट गहरे गड्ढे हों गये हैं और क्षेत्रवासियों को इस रास्ते के कारण बहुत बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार को शहीद हुए जवानों के नाम से जितने भी रोड़ बने है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराना चाहिए और प्रत्येक वर्ष शहीद की पुण्यतिथि पर उसका निर्माण करना चाहिए,सभी क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर से शहीद बिंदरपाल मार्ग को सरकार व प्रसाशन से मांग की है।