सावन का महीना और कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, UP के ये 5 रूट, योगी सरकार के भी 5 फरमान जानिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

सावन का महीना और कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, UP के ये 5 रूट, योगी सरकार के भी 5 फरमान जानिए

सावन का महीना और कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, UP के ये 5 रूट, योगी सरकार के भी 5 फरमान जानिए 

सावन का महीना 22 जुलाई को शुरू हो जाएगा आज से कांवड़िये यात्रा पर निकल गए


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- सावन का महीना 22 जुलाई को शुरू हो जाएगा। आज से कांवड़िये यात्रा पर निकल गए हैं। वहीं अब 15 अगस्त तक दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश तक पूरी भीड़ रहेगी। कांवड़िये हरिद्वार में गंगा नदी का पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस साल सावन का महीना अधिकमास है और इस बार सावन महीने में 2 शिवरात्रि होंगी। पहली शिवरात्रि 15 जुलाई को है। जलाभिषेक का समय 16 जुलाई को दोपहर के 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। दूसरी शिवरात्रि 14 अगस्त को है। 15 अगस्त को जलाभिषेक का समय सुबह 12 बजकर 9 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। वहीं सावन के महीने में करीब एक महीन दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक रूट डायवर्ट रहेंगे। योगी सरकार ने भी कांवड़ियों के लिए, लोगों के लिए और यात्रा को लेकर कुछ फरमान भी जारी किए हैं। 

x

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद समेत 16 जिलों में सावन महीने में रूट डायवर्ट रहेंगे। 21 जुलाई की रात से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा और 5 अगस्त की रात 8 बजे तक डायवर्ट ही रहेगा। पहले चरण का रूट डायवर्जन सहारनपुर में 21 जुलाई की आधी रात से लागू हो जाएगा।दिल्ली से उत्तराखंड तक जाने वाला नेशनल हाईवे-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी रूट डायवर्ट रहेगा। मेरठ जोन के ADG ध्रुवकांत ठाकुर ने उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली के SP-SSP के साथ मीटिंग करने के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ियों को गाजियाबाद में एंट्री नहीं मिलेगी। लोग गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते गाजियाबाद आ सकते हैं। दिल्ली से हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जाने के लिए लोग गाजीपुर बॉर्डर से एंट्री करें और उत्तर प्रदेश गेट के रास्ते नेशनल हाईवे- 9 पर जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत से दिल्ली जाने वाले लोग ट्रोनिका सिटी और सोनिया विहार होते हुए दिल्ली जाएं। हापुड़, बुलंदशहर से आने वाली गाड़ियां डासना पुल से गाजियाबाद शहर नहीं जाएं, बल्कि नेशनल हाईवे-9 से सफर करें। दिल्ली, हापुड़, लाल कुआं से आने वाली गाड़ियां आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से नेशनल हाईवे-9 पर जाएं।