आजम खां की जिस मामले में रद्द हुई थी विधानसभा सदस्यता, उसमें कोर्ट ने किया बरी, जानें क्यों ?

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

आजम खां की जिस मामले में रद्द हुई थी विधानसभा सदस्यता, उसमें कोर्ट ने किया बरी, जानें क्यों ?

आजम खां की जिस मामले में रद्द हुई थी विधानसभा सदस्यता, उसमें कोर्ट ने किया बरी, जानें क्यों ?

संसद भवन के उदघाट्न को लेकर हो रही राजनीति अपने चरम पर है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। संसद भवन के उदघाट्न को लेकर हो रही राजनीति अपने चरम पर है। अब इस मामले को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस अभी सत्ता वियोग से बाहर नहीं आ पा रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं इनको सद्बुद्धि दें, ताकि ये लोग संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में वॉयकॉट का विचार त्याग दें।

उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि मोदी जी को इसका श्रेय ना मिले। अगर कांग्रेस संसद भवन बनाती तो पूरी सदी निकल जाती। उन्होंने कहा कि एसपी-आरएलडी पहले से ही भाजपा के विरोध में हैं। एमएलसी चुनाव में एसपी द्वारा केशव मौर्य से समर्थन मांगने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अतिपिछड़ा और दलित विरोधी हैं।

केशव ने कहा कि दोनों MLC उम्मीदवारों को बलि का बकरा बनाया गया है।अगर अखिलेशजी के मन में इनको लेकर जरा भी प्रेम है तो इन्हें राज्यसभा भेजें। उन्होंने कहा कि राज्यसभा या लोकसभा में अपने परिवार और जाति को दे टिकट देते हैं। आगामी चुनाव में मैं नजर रखूंगा कि…. कितने ऐसे लोगों को टिकट देते हैं।