बीजेपी सरकार पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य, जातीय जनगणना को लेकर कही यह बात !

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

बीजेपी सरकार पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य, जातीय जनगणना को लेकर कही यह बात !

बीजेपी सरकार पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य, जातीय जनगणना को लेकर कही यह बात !

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।  जातीय जनगणना को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर सरकार के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।  सरकार में पिछड़े वर्ग से आने वाले मंत्री सदन के बाहर तो इस बात को कह सकते हैं… लेकिन सदन के अंदर नहीं कह सकते हैं। 

स्वामी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य, आशीष पटेल और संजय निषाद अगर जाति जनगणना की बात करेंगे तो उनके आकाओं की फटकार लगेगी।  उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से लेकर काका कालेलकर तक की रिपोर्ट में जाति जनगणना की बात कही गई है। कई जगहों पर पिछड़ी जातियों और दलित वर्ग का आरक्षण भारतीय जनता पार्टी खत्म कर रही है।