सपा से नाराज होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देते वक्त सपा नेताओं के प्रति नाराजगी क्यों

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

सपा से नाराज होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देते वक्त सपा नेताओं के प्रति नाराजगी क्यों

 सपा से नाराज होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देते वक्त सपा नेताओं के प्रति नाराजगी क्यों 

समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क - समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी एक पार्टी बनाई है। पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ही उनके अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी एक पार्टी बनाई है। पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ही उनके अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य  का कहना था कि जब सपा के बड़े नेताओं ने मेरे बयान को निजी कहकर कार्यकर्ताओं को मनोबल तोड़ने का प्रयास हुआ। मेरी समझ में नहीं आया कि जब मैं पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव हूं तो मेरा बयान निजी कैसे हो सकता है? जबकि अन्य राष्ट्रीय महासचिव का बयान पार्टी का बयान माना जाता है।

x

मौर्य का कहना था कि वह भेदभाव के चलते अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के कई बयानों से पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता असहमति व्यक्त करते नजर आए, अब इसे समाजवादी पार्टी के लिए एक झटका माना जाए या राहत भरी सांस, आने वाले वक्त में पता चलेगा।