रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला द्वारा परिवारिक विवाद का सफल निस्तारण

बलरामपुर रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में आवेदिका मोमिना खातून
संवाददाता के बी गुप्ता
बलरामपुर : बलरामपुर रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में आवेदिका मोमिना खातून पत्नी मोहम्मद इसराइल ग्राम रसूलपुर सूर मजरा नबीनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने एक प्रार्थना पत्र अपने दामाद अली हुसैन पुत्र लाल मोहम्मद ग्राम रजवापुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के खिलाफ दिया था जिसमें प्रार्थिनी ने बताया कि मेरी बेटी रिजवाना खातून को उसका पति और ससुराल वाले शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, जिसमें चौकी प्रभारी महोदया ने मामले का संज्ञान लेते हुए गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त कर दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर काफी समझाया बुझाया जिसके पश्चात दोनों पक्ष (पति पत्नी) प्रभारी महोदया की बात मान कर पति पत्नी राजी खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हुए और महोदया को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया ।