उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, कैसरगंज से टिकट कटने के आसार तो कौन बनेगा उम्मीदवार जानिए
भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट कैसरगंज पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है भाजपा इस सीट से
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट कैसरगंज पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। भाजपा इस सीट से किसे प्रत्याशी बनाएगी? इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस सीट से उनके परिवार के ही किसी सदस्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका लग सकता है। वे इस वक्त कैसरगंज से सांसद हैं। कैसरगंज सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है, लेकिन अभीतक भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। ऐसे में उम्मीदवारी घोषित न होने की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि बृजभूषण सिंह का टिकट कट सकता है, लेकिन वे अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ में रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वे फोन पर या बुलाकर बृजभूषण से बात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि आप कैसरगंज से प्रत्याशी नहीं होंगे। साथ ही नए उम्मीदवार पर उनकी राय भी मांगी जाएगी। हो सकता है कि उनके छोटे बेटे करन सिंह के नाम पर सहमति बन जाए, क्योंकि उनके बड़े बेटे प्रतीक इस वक्त विधायक हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बृजभूषण के कहने पर किसी अन्य को भी प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कैसरगंज सीट पर आज उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है।लोकसभा चुनाव में भाजपा बृजभूषण को नाराज नहीं करना चाहती है, क्योंकि कैसरगंज के साथ आसपास के 3-4 संसदीय क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है। ऐसे में भाजपा उनके मनमुताबिक ही उम्मीदवार को टिकट देगी। कैसरगंज से उम्मीदवार की रेस में बृजभूषण के छोटे बेटे और यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन सिंह का नाम सबसे आगे है।