सपा विधायक पल्लवी पटेल ने बजट पर सरकार को घेरा, बोली- बीजेपी सरकार के वादे खोखले

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

सपा विधायक पल्लवी पटेल ने बजट पर सरकार को घेरा, बोली- बीजेपी सरकार के वादे खोखले

बीजेपी सरकार के वादे खोखले

योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विपक्षी दल के नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरु हो


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विपक्षी दल के नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरु हो गईं हैं। योगी सरकार के बजट को सपा विधायक पल्लवी पटेल ने दिशा विहीन करार दिया है। पल्लवी पटेल ने कहा कि सरकार ने वादे किए थे इस देश की जो रीढ़ है किसान उनकी आमदनी दुगनी करने के लिए और इस बजट में किसानों के लिए ही उनके हितों को देखते हुए कुछ भी दिखाई नहीं देता। उन्होने कहा कि सरकार ने वादे किए थे कि यहाँ पर रोज़गार उपलब्ध कराएँगे लेकिन अभी तक ऐसी कोई रोड़ मैप दिखता नहीं है कि किस प्रणाली और किस प्रक्रिया के द्वारा उनको रोज़गार उपलब्ध कराएँगे।

पल्लवी पटेल ने कहा कि दावे और धरातल ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं। इनका कोई संबंध नजर नहीं आता और पिछले बजट की तरह ये बजट भी लुभावना दीखता है। लेकिन जब तक जमीन पे उतरता नहीं। इस पे कहना नामुमकिन है।

मेडिकल कॉलेज पर बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि सरकार को पहले ही सुनिश्चित होगा कि वो संस्थान बनाना चाहते हैं कि इमारत? अगर इमारत बनाना चाहते हैं तो लगातार निर्माण के नाम पर यहाँ पर जो प्रदेश की धन संपदा इसकी लूट मची हुई है। लेकिन अगर संस्थान बनाना चाहते हैं तो वहाँ पर नियुक्तियाँ भी करनी होगी। उन्होने कहा कि आज का जो बजट है वो पूरी तरीके से दिशा विहीन है इसमें किसी के लिए भी कुछ नहीं है।