सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी, ‘दिन पूरे हुए तुझे निपटा देंगे’,

अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चाओं में हैं। सपा नेता का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार, यूपी पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक, उन्हें ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है। इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट भी किया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
‘मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई’
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा 29 मई 2023, समय शाम 7:12 बजे को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है। ”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “कृपया यूपी सरकार, यूपी पुलिस, लखनऊ पुलिस उक्त प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। ”
पीएमओ और गृह मंत्रालय तक से कर डाली ये अपील
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अगला ट्वीट करते हुए इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और पीएमओ तक से अपील कर डाली। उन्होंने ट्वीट किया, “कृपया केंद्रीय गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इस प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करें। ”
तीनों बदमाश कानपुर के रहने वाले
वहीं, एक अन्य बदमाश का नाम जय सिंह कंजड है। वह कानपुर देहात के शिवली का निवासी है। उसके पिता का नाम धर्म सिंह है। दूसरे बदमाश का नाम पिंकल कंजड है। वह भोगनीपुर के पिलखनी का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके पिता का नाम रघुवीर कंजड़ है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा बरामद किए हैं। साथ ही इनके पास से कारतूस की भी बरामदगी हुई है।