संतकबीर नगर हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले सपा प्रतिनिधि मंडल, अखिलेश ने दिए ये निर्देश

यूपी के संतकबीर नगर में बीते दिनों कुछ दबंगों ने नाई समाज के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी के संतकबीर नगर में बीते दिनों कुछ दबंगों ने नाई समाज के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। उन्होंने उस व्यक्ति को बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को निर्देशित किया कि सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से जा कर मुलाकात करे।
अखिलेश के निर्देशों के बाद आगामी 8 जुलाई को सपा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल संतकबीरनगर के भरवल पर्वता गांव पहुंचेगा। यह दल पीड़ित परिवार से मिलेगा और उन्हें इंसाफ दिलाने की कोशिश करेगा। इस प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के 6 सदस्य सपा के दिग्गज नेता हैं।
सपा के इस प्रतिनिधिमण्डल में सपा महासचिव राम अचल राजभर, प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,उप्र, सन्तोष यादव ‘सनी‘ पूर्व एम0एल0सी0, संजय विद्यार्थी सविता सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद पूर्व मंत्री उप्र एवं अलगू प्रसाद चौहान पूर्व विधायक।