वोटिंग से पहले बोले शिवपाल- “प्रदेश को धोखा देने वालों को सिखाएंगे सबक”

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

वोटिंग से पहले बोले शिवपाल- “प्रदेश को धोखा देने वालों को सिखाएंगे सबक”

वोटिंग से पहले बोले शिवपाल- “प्रदेश को धोखा देने वालों को सिखाएंगे सबक”

यूपी में 2 विधान परिषद सीटों के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में 2 विधान परिषद सीटों के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने राम जतन राजभर और राम करन निर्मल को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मतदान देने से पहले कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़े अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने का काम करती है।

एमएलसी चुनाव में वोटिंग करने के लिए शिवपाल यादव तिलक हाल पहुंचे। इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने राजभर द्वारा भाजपा को समर्थन करने के सवाल पर भी बड़े आरोप लगाए। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सबको पता चलेगा।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दलित पिछड़े शोषित समाज के साथ अन्याय हो रहा है उस वर्ग को भी प्रतिनिधित्व देना है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित समाज को पीछे करने का काम करती है, समाजवादी पार्टी पिछड़े अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने का काम करती है। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश को धोखा देने का काम जो लोग करते हैं उन्हें समाजवादी पार्टी सबक सिखाने का काम करेंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि लोकतंत्र जीत हार का हिस्सा है लेकिन चुनाव लड़ना हमारा अधिकार है, हम लोग चुनाव मजबूती के साथ लड रहे हैं। दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का भारतीय जनता पार्टी ने अपमान किया है समाजवादी पार्टी ने दलित और अति पिछड़े वर्ग के नेता को प्रत्याशी बनाया है। उन्होने कहा कि दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों से अगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हमदर्दी है तो वोट दें।