शिवपाल का भाजपा पर पलटवार, कहा- बीजेपी अब किसी का भी चरित्र हनन करती है

शिवपाल का भाजपा पर पलटवार, कहा- बीजेपी अब किसी का भी चरित्र हनन करती है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए भाजपा के गीत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।
सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।
अखिलेश आइए, जनता पुकारती है...
खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए..