शाहजहांपुर में पति ने की सपा नेत्री की हत्या, 8 साल पहले जलाया, अब गर्दन काट ली जान…

शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को खुद महानगर अध्यक्ष के पति और ससुरालवालों ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सपा नेत्री लंबे अर्से बाद अपनी ससुराल पहुंची थीं।इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति समेत सभी लोग फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मायके वालों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल, मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के शाहबाजनगर रोड स्थित शांतिपुरम मोहल्ले का है। यहां की रहने वालीं खालदा बेगम की शादी 12 साल पहले मोहम्मद रकीम से हुई थी। रकीम और खालदा के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। पति-पत्नी के बीच अनबन इतनी बढ़ गई थी कि रकीम ने खालदा के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज करवाया था, जो जांच में फर्जी पाया गया।
पति से अलग रह रही थीं सपा नेत्री, बुलाने पर पहुंची थीं घर
बताया जाता है कि रकीम द्वारा कई बार खालदा को मारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। विवाद के चलते खालदा बेगम काफी लंबे अर्से से अलग रह रही थीं। बीते बुधवार दोपहर रकीम ने खालदा को शांतिपुरम कॉलोनी स्थित अपने घर पर बुलाया था। जब यहां खालदा पहुंचीं तो दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई।
धारदार हथियार से पत्नी के ऊपर वार किया
बहस के दौरान ही रकीम ने चापड़ से खालदा पर हमला कर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रकीम सहित ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने खालदा बेगम के परिवार को सूचना दी तो मौके पर परिवार पहुंच गया और उसने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस टीमें
पुलिस ने मृतक खालदा बेगम के परिवारीजनों से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि ससुरालवालों ने आठ साल पहले मृतका को जलाने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह बच गई थीं।