Sambhal Cold Storage Accident: कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने वाले हादसे में 14 की मौत, घायलों से मिलने संभल पहुंचे CM योगी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सम्भल (भीम नगर)

Sambhal Cold Storage Accident: कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने वाले हादसे में 14 की मौत, घायलों से मिलने संभल पहुंचे CM योगी

Sambhal Cold Storage Accident: कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने वाले हादसे  में 14 की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हुए हादसे  में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क :  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हुए हादसे  में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है।

वहीं करीब 10 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को सीएम योगी मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बता दें कि प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अस्पताल पहुंच कर सीएम ने जाना घायलों का हाल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में संभल कोल्ड स्टोरेज गोदाम हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। बताया गया है कि संभल प्रशासन ने हादसे के सभी घायलों को मुरादाबाद में भर्ती कराया है। हादसे के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का भी एलान किया है।

हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

एएनआई के अनुसार, संभल के जिलाधिकारी ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज हादसे में कुल 10 लोगों को मलबे से बचाया गया है। अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईपीसी की धारा 304 के तहत कोल्ड मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं।