सपा विधायक दारा सिंह ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, BJP को थामने के कयास

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

सपा विधायक दारा सिंह ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, BJP को थामने के कयास

सपा विधायक दारा सिंह ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, BJP को थामने के कयास 

उत्तर प्रदेश के मऊ से सपा विधायक दारा सिंह चौहान


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मऊ से सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा दिया उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है। वह पहले बीजेपी में ही थे। माना जा रहा है कि अब वह फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद दारा सिंह बीजेपी पर जमकर बरसे थे। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि साल 2017 में बीजेपी की सरकार आने के बाद सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया, साथ तो सबको का लिया लेकिन विकास कुछ ही लोगों का किया। उन्होंने कहा था कि राज्य में सिर्फ चंद लोगों का ही विकास हुआ है। दारा सिंह ने यह भी सवाल पूछा था कि इस तरह से देश कैसे विकास आत्मनिर्भर बनेगा, जहां लोगों को गुलाम बनाने की साजिश हो रही है।

दारा सिंह चौहान का इस्तीफा

दारा सिंह पूर्वांचल के कद्दावर नेता माने जाते हैं। बहुजन समाज पार्टी से उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। 1996-2000 के बीच वह राज्यसभा सांसद भी रहे। घोसी सीट से उन्होंने बीएसपी की टिकट पर 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। इसके बाद दारा सिंह 2015 में बीजेपी के साथ हो लिए. 2017 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा। बाद में 2022 में बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में चले गए।