यूपी में तबादला पाए शिक्षकों का वेतन-एरियर जल्द जारी करें: अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

यूपी में तबादला पाए शिक्षकों का वेतन-एरियर जल्द जारी करें: अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार

यूपी में तबादला पाए शिक्षकों का वेतन-एरियर जल्द जारी करें: अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा है कि एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षकों के वेतन व एरियर का भुगतान नियमानुसार किया जाए। साथ ही निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को तय समय में पूरा करें। योजना भवन में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में सभी निर्धारित मानक बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। विद्यालयों व शौचालयों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, निपुण लक्ष्य एप पर आंकलन, शिक्षक संकुल, एसआरजी व एआरपी की ओर से निपुण विद्यालय की कार्रवाई तेज की जाए।

बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन, आधार वेरिफिकेशन, शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के चयन, विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

कहा कि समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को डीबीटी के माध्यम से स्टाइपेंड एवं एस्कॉर्ट एलाउंस बच्चों को दिए जाए। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा मधुसूदन हुल्गी आदि अधिकारी उपस्थित थे।