रामपुर पब्लिक स्कूल सील, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने आजम पर सरकारी भवन निजी स्कूल चलाने का लगाया आरोप

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर

रामपुर पब्लिक स्कूल सील, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने आजम पर सरकारी भवन निजी स्कूल चलाने का लगाया आरोप

रामपुर पब्लिक स्कूल सील, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने आजम पर सरकारी भवन निजी स्कूल चलाने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान  के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान  के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को मंगलवार को रामपुर जिला प्रशासन ने सील कर दिया।  रामपुर पब्लिक स्कूल सील होने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने पत्रकार वार्ता कर आजम खान पर सरकारी भवन में निजी स्कूल चलाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की मदद करने का भी भरोसा दिया है। 

आजम खान पर साधा निशाना

विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि ‘कैबिनेट के फैसले के अनुसार यह पूरी बिल्डिंग सरकारी है और उसको वापस लेने के आदेश के अनुपालन में खाली कराया गया है।  शोध संस्थान शोधकर्ताओं के लिए बनाया गया था, जबकि यह सभी को पता है कि वहां पर मोहम्मद आजम खान का प्राइवेट स्कूल चल रहा था। 

विधायक ने कहा कि ‘ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई भी सरकारी बिल्डिंग किसी ट्रस्ट को दी जाए। इसकी जांच होनी चाहिए कि सपा सरकार में जब कैबिनेट ने यह फैसला किया था तो वह किस आधार पर फैसला किया था? जांच में ही सब पता लगेगा। ’

उन्होंने कहा कि ‘हमने जिलाधिकारी को यह पत्र लिखा है कि अब जो बिल्डिंग में शोध संस्थान है, उसमे शोध का ही कार्य कराया जाए. इसके अलावा जितने भी सरकारी ऑफिस हैं, जैसे कि खुर्शीद गर्ल्स इंटर कॉलेज और आईटीआई है क्योंकि इसमें जगह बहुत ज्यादा है उसको वहां शिफ्ट किया जा सकता है।’

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का क्या होगा?

पत्रकारों ने जब विधायक से पूछा कि जो बच्चे रामपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं उनके भविष्य का क्या होगा? इस सवाल के जवाब में आकाश सक्सेना ने कहा कि ‘बच्चों के भविष्य की चिंता हमारी है।बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमने कुछ सोचा है।’

बीजेपी विधायक ने आजम खान को लेकर कहा कि ‘हम यह भी जानते हैं लोकसभा के अंदर यह बयान देना कि रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चे को 20 रुपये में पढ़ाता हूं. वह (आजम खान) अपने बयान में यह नहीं बताते कि 20 रुपये घंटे में पढ़ाते हैं या 20 रुपये प्रति दिन में पढ़ाते हैं या 20 रुपये प्रति महीने में पढ़ाते हैं या 20 रुपये प्रति साल में पढ़ाता हूं। इस सवाल का जवाब रामपुर की जनता बहुत अच्छे से जानती है, क्योंकि वह जानती है कि एक महीने भी अगर कोई बच्चा फीस नहीं दे पाता है तो उस बच्चे के साथ क्या हश्र होता है।यह होली से पहले रामपुर को पता लग गया था, जब बच्चे की बहुत बेरहमी से पिटाई की गई थी। जब शिकायत की गई तो आजम खान उसके घर पर माफी मांगने गए थे।’

प्रिंसिपल के आरोप पर दिया ये जवाब

रामपुर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुज़द्दिदी के समय से पहले स्कूल को सील करने के आरोप पर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि ‘समय पूरा दिया गया था, उसको शिफ्ट करने के लिए जो भी प्रक्रिया थी उनको पहले बता दिया गया था। समय समाप्त होने के बाद ही उसको आज सील किया गया है, तो उसमें यह कहना बिल्कुल गलत है।’