आजम खान ने शफीक अंसारी को बताया नमक हराम, अंसारी का पलटवार- बदजुबानी ही तुमको ले डूबी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर

आजम खान ने शफीक अंसारी को बताया नमक हराम, अंसारी का पलटवार- बदजुबानी ही तुमको ले डूबी

आजम खान ने शफीक अंसारी को बताया नमक हराम, अंसारी का पलटवार- बदजुबानी ही तुमको ले डूबी

रामपुर के स्वार विधानसभा सीट उपचुनाव में सपा और भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी में सीधा मुकाबला है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। रामपुर के स्वार विधानसभा सीट उपचुनाव में सपा और भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी में सीधा मुकाबला है। इसी कड़ी में सपा नेता आजम खान ने स्वार उपचुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। इस दौरान आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए BJP गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी पर जमकर हमला बोला। आजम खां ने शफीक अंसारी को नमक हराम बताते हुए कहा तुमने बिरादरी की नाक कटवा दी, गंदगी खानी थी तो सीधे-सीधे फूल लाते। वहीं आजम खां के इस बयान पर शफीक अंसारी ने पलटवार करते हुए कहा कि बदजुबानी ही आजम खान को ले डूबी है।

स्वार उपचुनाव में सपा और भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुए आजम खां और शफीक अंसारी में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा BJP गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी नमक हराम है, शफीक तुमने बिरादरी की नाक कटवा दी, स्वार की गलियां, बंटने वाला पैसा मेरी कलम का है, शफीक मेरे ही पैसे पर मुझ पर गुर्रा रहे हो, गंदगी खानी थी तो सीधे-सीधे फूल लाते, शफीक अंसारी तुम ये क्या निशान ले आए।

वहीं आजम खान के बयान पर शफीक अंसारी ने पलटवार किया है। शफीक अंसारी ने कहा जिस पैसे की बात कर रहे वो आजम के बाप का नहीं है, ये आदमी पागल, इसे इलाज कराना चाहिए, बदजुबानी ही आजम खान को ले डूबी है, अंसारी बिरादरी ने आजम की बहुत मदद की, ‘यहां जो काम हुआ सरकार ने दिया, आजम के बाप ने नहीं’, बहुत जल्द बाप-बेटे जेल जाएंगे, आजम इलाज कराएं। स्वार उपचुनाव को लेकर आजम खान और शफीक अंसारी में जुबानी जंग तेज हो गई है।